दिल्ली का पल-पल बदलता मौसम आम लोगों के लिए सिरदर्द और वैज्ञानकों के लिए पहले बना हुआ है। कोहरे और ठिठुरन भरी सर्दी ने जहां लोगों को निजात मिली हुई है तो वहीं दूसरी ओर सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान किया हुआ है, जिसकी वजह से जो गर्म कपड़े लोगों ने बैग के अंदर रख दिए थे, वो अब फिर से बाहर निकल गए, फिलहाल आज से मौसम में परिवर्तन होगा और लोगों को ठंडी हवाओं से राहत मिलेगी। आज पूरे उत्तर भारत में मौसम शुष्क रहने वाला है और आने वाले दिनों में अब तापमान में तेजी से इजाफा होगा। आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है, तो वहीं एक बार फिर से दिल्ली में प्रदूषण ने रफ्तार पकड़ी है।
अगर एनसीआर की बात करें तो नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री और गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने के आसार हैं। IMD ने कहा है कि 14 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालय से एक विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिससे 14 से 17 फरवरी के दौरान कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। तो वहीं दक्षिण के राज्यों में आज मौसम ड्राई ही रहने वाला है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में आज मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि असम और पूर्वोत्तर में आज हल्की बारिश का अनुमान है।