उत्तर प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए राजधानी लखनऊ सजकर तैयार हो गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में 34 सत्र होंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस समिट में बढ़ते और बदलते प्रदेश पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. उद्घाटन सत्र 10 बजे से शुरू होकर 1 बजे तक चलेगा.

पहले दिन के सत्र में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिरला और आनंद महिंद्रा सत्र को संबोधित करेंगे.

इसके बाद अगला सत्र दोपहर 2.30 से 4 बजे तक चलेगा. इसमें पहले तो व्यास हॉल में यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड विषय पर चर्चा होगी. इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे. इसके बाद दधीचि हॉल में टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉडर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे. इसके बाद भारद्वाज हॉल में सिंगापुर पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इसमें यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा व स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे. वशिष्ठ हॉल में सस्टेनेबल डवलपमेंट थ्रू रिनीवल एनर्जी पर सत्र होंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह मुख्य अतिथि होंगे. 

इसके बाद अगला सत्र शाम 4.30 से 6 बजे तक रहेगा. इस दौरान व्यास हॉल में एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर चर्चा होगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे. साथ ही दधीचि हॉल में ओडीओपी इम्पावरिंग ट्रेडिशनल इंडस्ट्री पर संगोष्ठी होगी. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी. इसके बाद भारद्वाज हॉल में अपॉर्चुनिटी फूड प्रोसेसिंग लिवरेजिंग फूड बॉस्केट ऑफ इंडिया विषयक सत्र होगा. इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस होंगे. वशिष्ठ हॉल में डेनमार्क पार्टनर कंट्री सेशन होगा. मुख्य अतिथि डेनमार्क के मंत्री अपनी बात रखेंगे. 

अगला सत्र 6.30 से रात्रि 8 बजे तक होगा. इसमें वाल्मीकि मेन हॉल में एनआरआई अवॉर्ड व सांस्कृतिक सांझ का आयोजन होगा. इस सत्र में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.