देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में ठंड से राहत मिलने के साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि, तेज हवाओं की वजह से सुबह और शाम को ठंड से पूरी तरह राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान के और बढ़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में शहर में तेज सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. 

बता दें कि पांच फरवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक यानी 25.3 डिग्री सेल्शियस दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है.