दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के बाद अब ठंडी हवाओं से सर्दी लौट आई है. IMD ने अगले 3 दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. वहीं, पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से मैदानी राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में अब बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी और मौसम साफ रहने का अनुमान है. 

IMD के मुताबिक, ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. यूपी के मौसम विभाग के वैज्ञानिक दानिश अहमद ने बताया कि अगले दो दिन में टेंपरेचर में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आएगी. वहीं, हवाओं की रफ्तार पहले की अपेक्षा तेज होगी. जो 17 किलोमीटर से लेकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.