गुजरात में एक बार फिर सरकारी भर्ती की परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आया है, जिससे लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया है. राज्य में रविवार को सुबह 11 बजे पंचायत जूनियर क्लर्क की लिखित परीक्षा आयोजित होनी थी. एग्जाम देने के लिए युवा परीक्षा सेंटर पर पहुंच रहे थे. इस बीच खबर आई है कि पंचायत जूनियर क्लर्क परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, जिसकी वजह से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इससे छात्र भड़क गए और सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया.

पेपर लीक होने के बाद गुजरात एटीएस की टीम ने वडोदरा से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि वडोदरा से पेपर की कॉपी वायरल हुई थी. इसके बाद इसे लेकर CMO ने बयान जारी कर कहा कि गुजरात में पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है. सुबह 11 बजे से होने वाली परीक्षा के लिए 9 लाख 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. अभ्यर्थियों के लिए GSRTC की बसों में मुफ्त वापसी यात्रा की घोषणा की गई है.