नई दिल्ली: देश में आज गणतंत्र दिवस की धूम है और दिल्ली का कर्तव्य पथ भारत की आन-बान और शान की झलक दिखाने के लिए तैयार है. गणतंत्र दिवस समारोह पर मौसम की मार पड़ेगी या नहीं, इसे लेकर भी मौसम विभाग का अलर्ट आ गया है. मौसम विभाग की मानें तो गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के आसमानों में बादल तो छाए रहेंगे, मगर बारिश होने के आसार नहीं हैं.
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
आईएमडी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम स्तर का कोहरा रहने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान दृश्यता का स्तर 200 मीटर तक रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: नौ और 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.