केरल में नोरोवायरस के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार को चिंता में डाल दिया है. पहले तो सिर्फ दो ही मामले सामने आए थे, अब एर्णाकुलम में एक साथ 19 छात्र नोरोवायरस से संक्रमित हो गए हैं. इतने सारे स्टूडेंट को इस वायरस से संक्रमित होना स्कूल प्रशासन को परेशान कर गया है. सावधानी बरतते हुए पहली से पांचवी कक्षा तक के लिए ऑनलाइ मोड में क्लास शुरू कर दी गई हैं. राज्य सरकार अपने स्तर पर और भी कई कदम उठाने जा रही है.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

नोरोवायरस के क्या लक्षण

जानकारी के लिए बता दें कि केरल में नोरोवायरस का पहला मामला नवंबर 2021 में सामने आया था. तब वायनाड में एक वेटरनरी कॉलेज के 13 छात्र इस वायरस से संक्रमित मिले थे. उल्टियां और दस्त इस वायरस का मुख्य लक्षण हैं. नोरोवायरस से कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में कई बार संक्रमित हो सकता है. क्योंकि इसके कई सारे प्रकार होते हैं. उल्टी, दस्त, पेट दर्द और जी मिचलाना इसके प्रमुख लक्षण हैं. कई बार मरीज को बुखार, सिरदर्द और शरीर में दर्द की शिकायत भी हो सकती है. इस वायरस से संक्रमित होने पर पेट या आंतों में जलन हो सकती है. संक्रमित होने के 12 से 48 घंटे बाद इसके लक्षण दिखने शुरू होते हैं. एक से तीन दिन में इससे राहत भी मिलने लगती है.