रोहा में आज से अखिल असम स्तर पर द गोल्डेन बैवी लीग का शुभारंभ हुवा और विभिन्न क्षेत्र से आये 150 नन्हे मुन्नै बच्चों ने हिस्सा ले खेल सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

   थलुबा फुटबॉल स्कुल के तत्वावधान और अखिल भारत फेडरेशन, असम फॉटबल एसोसिएशन, अखिल असम शिशु फॉटबल फाउंडेशन, नगांव स्पोर्ट्स एसोसिएशन और रोहा क्रीड़ा संघ के सहयोग में रोहा क्रीड़ा संघ के खेल मैदान में द गोल्डेन बैवी लीग का शुभारंभ हुवा। बचपन से ही शिशु को फुटबॉल के प्रति आकर्षित करने और एक अच्छा खिलाड़ी बना आगामी 2030में अनुष्टित होने वाले वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों को हिस्सा दिलाने के मुख्य उद्देश्य से अंडर 6,10और 12 वर्ष के बच्चों के बिच अनुष्टित बैवी लीग का शुभारंभ आज नगांव जिला क्रीड़ा संघ के सचिव प्लावन वरूबा द्वारा झंडारोहन और रोहा क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह डेका द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर करने के साथ ही क्रीड़ा पत्रकार असीम भावेल के संचालन में आयोजित उद्घाटन समारोह में रोहा के विधायक शशिकांत दास ने उपस्थित रह थलुबा स्कूल के ईस पदक्षेप की भरपुर प्रशंसा करने के साथ ही समारोह में संजीवन समाज के अध्यक्ष डां मुकुट गोस्वामी, नगांव जिला क्रीड़ा संघ फुटबॉल के सचिव दिलीप तालुकदार,रोहा हायरसेकेंडरी के पुर्व अध्यक्ष हिरण्यनारायण बोरा, कमलचंद्र शर्मा,रोहा क्रीडा संघ के सचिव ध्रुव पातर, अखिल असम आसु के सहकारी सचिव मृदुल हाजरीका, रोहा पौरसभा की उप पौरपति अनिमा दास,क्रीडा प्रेमी डम्बरू शर्मा, प्रांजल मेमोरियल एकादमी के स्वताधिकारी प्रभात भुंया, वरिष्ठ नागरिक माधव चंद्र नाथ, थलुबा स्कूल के तथा आयोजनकर्ता परमानंद नाथ,कोच पिंकुमनी डेका सहित गणमान्य व्यक्ति, सैकड़ों क्रीड़ा प्रेमी और नगांव रोहा क्रीडा एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। थलुबा स्कुल के तथा आयोजनकर्ता परमानंद नाथ ने बताया की आज रोहा से हमने बैवी लीग का शुभारंभ किया है और आगामी दिनों में बैवी लीग प्रत्येक रविवार को विभिन्न विद्यालय और क्षेत्र में अनुष्टित होगा।