जी हा आपने सही सुना, सोशल मीडिया पर इन दिनों डॉग टैक्स यानी कि कुत्ता कर शब्द वायरल हो रहा है। इसका मतलब है कि कुत्ता पालने के लिए अब टैक्स देना होगा। लखनऊ में डॉग टैक्स बढ़ाने की योजना बनाई गई है। वहीं, प्रयागराज में भी यह नियम लागू किया जा रहा है।

# इतना देना होगा टैक्स *

प्रयागराज नगर निगम ने कुत्ता पालने वालों से टैक्स वसूलने की तैयारी कर ली है। अगर कुत्ता पालकों ने सालाना टैक्स नहीं चुकाया तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो घर-घर जाकर जांच करेगी। कुत्ता पालने वालों को सालाना 630 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर किसी ने अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो उसे 5000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है।

# डॉग टैक्स का यह भी है नियम

रजिस्ट्रेशन के बाद नगर निगम के पशु चिकित्सा और कल्याण अधिकारी के कार्यालय से कुत्ता कर का टोकन दिया जाएगा जिसे अपने कुत्ते के गले में पहनाना अनिवार्य होगा।

सरकार को ये योजना पिटबूल की घटना के बाद अमल मै लानी पड़ी जिसमे पालतू कुत्तेने अपने मालिक की माँ को चीड़ फाड़ के जान ले ली...!!!

रिपोर्टर : वारिस सैयद

गुजरात, हिमतनगर.