नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर इस कदर बरपा कि नैनीताल की ठंड से कंपटीशन हो गया. पिछले तीन दिनों से दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बाद मौसम विभाग ने तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई है. बीते 16 जनवरी से बर्फीली हवाएं दिल्ली वालों पर आफत बन कर टूटी हैं.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
तीन दिनों से ठिठुरी दिल्ली
16 जनवरी यानी सोमवार को राजधानी दिल्ली 1.4 डिग्री की ठंड में कांपती रही
17 जनवरी यानी मंगलवार को दिल्ली में 2.4 डिग्री की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया
18 जनवरी यानी बुधवार को राजधानी दिल्ली में 2.6 डिग्री की ठिठुरन ने खूब सितम ढाया
साल 2012 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
इस साल की शुरुआत से ही दिल्ली में ठंडी हवाओं का कहर देखा गया. शीतलहर का लंबा दौर चला, साल 2012 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब 8 दिन तक शीतलहर चली और मिनिमम टेंपरेचर 4 डिग्री से कम रहा.
उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड
दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई हिस्से कड़ाके की ठंड का सितम देखा जा रहा है. हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, में बर्फबारी हो रही है. वहीं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में पारा ऐसा गिरा कि पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया.
18 जनवरी यानी बुधवार को राजस्थान के सीकर में पारा शून्य से भी नीचे माइनस 1.5 डिग्री पहुंच गया. वहीं चूरू में भी पारा माइनस 1.2 डिग्री दर्ज किया गया. राजस्थान के करौली में तापमान 0 से माइनस 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. इसके अलावा पंजाब के बठिंडा में 0.2 डिग्री तो फरीदकोट में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया.
आज रात में हल्की बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, आज रात में हल्की बारिश होने के आसार है. तापमान में भी थोड़ी बहुत गिरावट दर्ज होनी शुरू हो जाएगी. शुक्रवार तक मिनिमम टेंपरेटर पांच डिग्री और शनिवार तक 8 डिग्री तक बढ़ सकता है.