PM Kisan Yojana 2023: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan nidhi)के लाभार्थी हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत काम की है. क्योंकि इस बार लगभग 2 करोड़ किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त (13th installment)से वंचित रह सकते हैं. क्योंकि सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए पीएम सम्मान निधि के नियमों में कुछ अहम बदलाव किये हैं. यदि समय रहते किसान चारों शर्तों को नियमानुसार पूरा नहीं करते तो उन्हें 13वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है. क्योंकि 12वीं किस्त (12th installment) में भी करोड़ों को किसानों को 2000 रुपए की किस्त से वंचित रहना पड़ा था.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 17 अक्टूबर को देश के किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किये थे. जानकारी के मुताबिक 12वीं किस्त से भी लगभग 2 करोड़ लोग वंचित रह गय़े थे. क्योंकि उन्होने सरकार द्वारा बनाए गए नियमानुसार रजिस्ट्रेशन नहीं किया था. बताया जा रहा है कि इस बार भी लगभग इतने ही किसान 13वीं किस्त से वंचित रहने की संभावना है. क्योंकि शुरुआत में करोड़ों लोग फर्जी किसान बनकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी का लाभ ले रहे थे. जिन्हें सरकार फिल्टर करना चाहती है. यानि सिर्फ पात्र किसानों को ही सरकार की महत्वकांशी योजना का लाभ मिलना चाहिए.

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 13 जनवरी को एक आदेश जारी किया है. जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan nidhi) को लेकर 4 शर्त पूरी करने के लिए कहा गया है. जिसमें पहली शर्त है कि सभी किसानों को भूमि रिकॅार्ड को अपडेट करना अनिवार्य है. दूशरी शर्त है कि किसान पोर्टल पर ई-केवाइसी पूरी करनी है. तीसरी शर्त है कि किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है. चौथी शर्त में सरकार ने कहा है कि संबंधित किसान के खाते को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से जोड़ना अनिवार्य है. उत्तर प्रदेश के सभी किसान चारों शर्तों को पूरा करते हैं तो ही उनके अकाउंट में 13वीं किस्त का 2000 रुपए पहुंच पाएगा.