लालगंज रायबरेली - होनहार बिरवान के होत चीकने पात को चरितार्थ करते हुए नगर की बहु प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज के उदीयमान छात्र आकाश यादव का एनडीए में चयन विद्यालय परिवार में खुशी की लहर ।बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज के छात्र आकाश यादव ने एनडीए 149 कोर्स में ऑल इंडिया 437 रैंक लॉकर एनडीए में चयनित हुआ। सत्र 2020-2021 में बीएमपीएस से इंटर पास करने के बाद पहले ही प्रयास में उसने यह सफलता अर्जित की। उल्लेखनीय है कि विगत सत्र की यह लगातार तीसरी कामयाबी बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज के बच्चों को प्राप्त हुई। इससे पूर्व छात्र सुभाष यादव का एनडीए द्वारा लेफ्टिनेंट और छात्रा आकांक्षा यादव का एमबीबीएस में चयन हुआ है। आंखों में देश सेवा का जज्बा लिए ग्रामीण अंचल नाथ खेड़ा,डलमऊ का निवासी यह छात्र अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय विद्यालय प्रबंधन की श्रेष्ठ शैक्षिक व्यवस्था व प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन, अध्यापक मृत्युंजय सर, विनय श्रीवास्तव सर,अर्चना मैम,शैलेंद्र तिवारी सर,एमपी सर,संगीतमैम,प्रीति श्रीवास्तव,सरिता सिंह,‌ विष्णु सिंह के साथ-साथ विद्यालय के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह,प्रबंधक शांतनु सिंह व प्रबंध निदेशक सुनील सिंह को दिया जिनका कुशल मार्गदर्शन और सहयोग उसे सदैव मिलता रहा।साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा फीस संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या उसे कभी नहीं मालूम होने दी।बच्चे के पिता राजकुमार यादव कानपुर में एक होटल में काम करते हैं। अपने बच्चे की इस कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं।दादी फूलदुलारी व माता संगीता यादव गृहणी हैं।इस सफलता के बाबत बच्चे ने कहा बैसवारा क्षेत्र वासियों और अभिभावकों लिए बहुत ही गौरव की बात है कि क्षेत्र में बीएमपीएस जैसा श्रेष्ठ विद्यालय व सर्वश्रेष्ठ विद्यालयी प्रबंधन है।बीएमपीएस है तो सब मुमकिन है।अपने पाल्यों के भविष्य निर्माण के लिए बीएमपीएस ही चुने।छात्र की इस कामयाबी पर समस्त विद्यालय परिवार व कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की। यह जानकारी विद्यालय के पीआरओ यशबहादुरयादव ने दी।