मुंबई : दहिसर मे रहने वाले किशोर पांगारे के घर में ता. ०४/०१/२०२३ की रात को अज्ञात लोगों चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी शिकायत पुलिस स्थानक में दर्ज करवाई थी। दहिसर पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि किशोर और उसका परिवार स्लम विस्तार में रहता है। रात के समय वह और उसका परिवार ऊपर की रूम में सो रहा था तब अंजान लोगो ने नीचे की रूम की कडी तोडकर दो मोबाइल, नगदी और गहेनो की चोरी की थी। इस विषय में दहिसर पुलिस ने गुन्हा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगालने पर पता चला कि चोरों ने चहेरा पर रुमाल बंधा था और जैकेट पहेनी थी जिसके कारण पहचान ना मुश्किल था फिर भी जांच अधिकारियों ने आधुनिक यंत्रणा का उपयोग कर इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी १) गणेश सुरेश पटेल उम्र ३०, र। बोइसर, (कुल आठ गुनाह), २) रामा रघु बनकर उम्र २३, र।दहिसर पूर्व, (कुल ११ गुनाह), ३) हसन अली अबूबकर शेख, उम्र २६, र। मालवणी मलाड (कुल १३ गुनाह) को अलग अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया और चोरी तकरीबन १,३२,००० का सामान जप्त किया।