मुंबई : कांदिवली के महावीर नगर विस्तार में एक व्यवसाई ने गुजरात में एक जमीन खरीद ने हेतु ३५ लाख जमीन मालिक को देने के लिए अपने ड्राइवर को भेजा था। वही रक्कम और एक मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया था। जिसकी शिकायत कांदिवली पुलिस स्थानक में दर्ज की गई । पुलिस ने गु. र. क्र. १८/२३, कलम ४०८, भा. द. स. के तहत गुन्हा दाखिल कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग अलग टीम का निर्माण किया जिसमे एक टीम को उत्तर प्रदेश में आरोपी के गांव भेजा गया। तांत्रिक यंत्रणा और बातमीदार की मदद से जानकारी मिली की आरोपी अपने गांव जाने के लिए निकला है। पुलिस की एक टीम ने कल्याण फाटा, मुंबई नाशिक हाय वे पर जाल बिछाया और आरोपी को मोटरसाइकिल और नकद के साथ गिरफ्तार किया।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
यह कार्यवाही अजयकुमार बंसल पो. उप.आयुक्त - ११, शैलेंद्र धीवार सहा. पो. आयु. (मालवणी विभाग), के मार्गदर्शन में दिनकर जाधव वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, दिपसिखा बारे पो.निरीक्षक (गुन्हे), के नेतृत्व में सहा.पो.निरीक्षक सोहन कदम, हेमंत गीते, पो. उप. निरीक्षक इंद्रजीत भीसे, नारायण खाड़े, मलाड पो. स्थानक के पो. उप.निरीक्षक शिवाजी शिंदे, गुन्हे प्रकटीकरण सत्यवान जगदाले, पो.ना. श्रीकांत तावड़े, वघुलकर, पो. शि. योगेश हीरेमठ, रवि राउत, सचिन भालेराव, प्रवीण वराल, दादासाहेब धोडके, संदीप महास्त्रे, महिला पो. शि रूपाली टाइगड़े ने सफलतापूर्वक पूर्ण की।