रोहा आमनिशालि में शिल्पी भग सेनापति द्वारा निर्मित भेलाघर का उद्घाटन आज तिवा स्वायत्व परिषद के कार्यवाही सदस्य प्रनवज्योति मशरंग ने किया ।संस्कृतिक कर्मी सोनमनी दत्त के संचालन में आयोजित उद्घाटन समारोह में गणमान्य व्यक्ति सहित सैकड़ों जनता उपस्थित थे।
रोहा आमनिशालि में शिल्पी भगवान सेनापति द्वारा हाथी मानव संघर्ष थीम पर निर्मित भेलाघर का उद्घाटन किया तिवा स्वायत्व परिषद के कार्यवाही सदस्य प्रनवज्योति मशरंग ।
![](https://i.ytimg.com/vi/Zgu35lnbxKE/hqdefault.jpg)