बच्चपन से ही शिशुओं को फुटबॉल के प्रति आकर्षित कर एक पुर्णांग खिलाड़ी बनाने के उद्देश्य से आगामी 22जनवरी से थलुवा फुटबॉल स्कूल के तत्वावधान और अखिल भारत फेडरेशन, असम फुटबॉल एसोसिएशन,नगांव और रोहा क्रीड़ा संघ के समर्थन में रोहा क्रीड़ा संघ के खेल मैदान में शिशु फॉटबल लीग का शुभारंभ होने के साथ ही प्रजाय स्तर 6,10और12वर्ष के बिच अनुष्टित होने की जानकारी पत्रकार सम्मेलन में दी है।