आगामी भोगाली बिहु को लेकर राज्य भर की भांति रोहा क्षेत्र में भी तैयारी शुरू होने के साथ ही शिल्पीयों द्वारा विभिन्न थीमों पर भेलाघर निर्माण में व्यस्त होने के साथ ही रोहा धेमाजी के निवासी तथा असमी जलपान के मालिक दीपक नाथ विभिन्न तरह के जलपान बना स्वलांभी होने के साथ ही कई पुरूष महिला को संस्थापन देने में सक्षम हुवे है।दीपक नाथ ने बताया की विलुप्त होती जा रही ढेकी के जरिए चावल कुट कर प्रत्येक वर्ष की भांति ईस वर्ष भी बिहु के उपलक्ष में पिठा सहित विभिन्न असमिया पारंपरिक व्यंजन बना रहे है और राज्य वासियों को ईसका स्वाद देने को तैयार है।दीपक नाथ सहित कई पुरूष महिला अभी पारंपरिक व्यंजन बना ने में व्यस्त है।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |