राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की हवा एक बार फिर गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। इसके चलते यहां तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। गैर जरूरी निर्माण व तोड़-फोड़ कार्यों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रेप लागू करने के लिए जिम्मेदार उप समिति की बैठक में यह फैसला किया गया और एनसीआर के सभी राज्यों को इसे लागू करने के लिए कहा गया है।
25 दिन बाद फिर लगा प्रतिबंध
दिल्ली में इससे पहले पांच दिसंबर को ग्रेप का तीसरा चरण लागू किया गया था और इसके 25 दिन बाद शुक्रवार को एक बार फिर से इसे लागू किया गया है।
ये सब बंद...
गैर अनिवार्य श्रेणी के सभी निर्माण
स्टोन क्रशर, खनन और ऐसी गतिविधियां
ईंट भट्ठे, औद्योगिक गतिविधियां
ईंधन से चल रहे हॉट मिक्सिंग प्लांट