Jammu Kashmir: जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबल के जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। आतंकियों की पहचान की कोशिश जारी है। साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उधमपुर जिले में पुलिस द्वारा 15 किलोग्राम के इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को डिफ्यूज करने के ठीक एक दिन बाद ये मुठभेड़ हुई।

ट्रक में छिपकर जा रहे थे आतंकी

एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि हमने एक ट्रक की असामान्य गति देखी और उसका पीछा किया। ट्रक को जम्मू के सिदरा में रोका गया। ट्रक के रूकने के बाद ड्राइवर उतरकर भाग गया। इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने ट्रक की तलाशी ली तो अंदर छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ खत्म हो गई है। वहां 2-3 आतंकी थे जो हथियारों से लैस थे।