भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक नया अपडेट (Teacher Recruitment Update) आया है. अब MPTET पास अभ्यर्थियों को एक और परीक्षा MPTST यानी एपी सिलेक्शन टेस्ट देनी होगी. हालांकि, राहत की बात ये है कि इस परीक्षा को पास करने के बाद एमपी टेट लाइफ टाइम के लिए वैलिड हो जाएगा. इसके लिए रूल बुक जारी कर दी गई है.
जारी रूल बुक में स्पष्ट किया गया है कि ये परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए नहीं होगी. इसमें केवल उन उम्मीदवारों को शामिल होना है, जिन्होंने साल 2018 से पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की है. 2018 या उसके बाद परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होने की कोई बाध्यता नहीं है.
12 से 27 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे फॉर्म
- 1 मार्च 2023 को ऑनलाइन होगी परीक्षा
- परीक्षा के बाद आएगी रिजल्ट की तारीख
*जानें रूल बुक के अन्य नियम
- ऑनलाइन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी
- चार प्रश्नों के गलत उत्तर पर एक सही सवाल के जवाब नंबर काटा जाए
- परीक्षा के दौरान कानाफूसी, बातचीत,चिल्लाने और इशारे करने पर बनेगा नकल का के
- परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर भी रहेगी रोकसगा
लाइफ टाइम होगी वैलीडिटी
सरकार की ओर से जारी नई रूल बुक के हिसाब से इस परीक्षा को पास करने के बाद टेट की वैलीडिटी लाइफ टाइम के लिए वैलिड हो जाएगी. यानी आपने एक बार MPTST यानी एपी सिलेक्शन टेस्ट पास कर लिया तो आप लाइफ टाइम के लिए स्कूल शिक्षा और जनजतीय कार्य विभाग के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र हो जाएंगी.
अभी मध्य प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती चल रही है. जितने पद हैं दावेदार इससे कई ज्यादा हैं. ऐसे में भर्तियों को लेकर बड़ी समस्या होने वाली है. इससे बचने के लिए नई परीक्षा का पैतरा अपनाया जा रहा है, जिससे साल 2018 से पहले पास अभ्यर्थियों की संख्या को कुछ कम किया जा सके और चुनाव से पहले भर्ती पूरी की जा सके.