डिंडोरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती सुदूर आदिवासी वन ग्राम पंडरीपानी में जिला पुलिस बल डिंडोरी द्वारा पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान ग्राम पंडरीपानी में किया गया जिसमें ग्राम पंडरीपानी थाढंपथरा केंद्रबहरा के ग्राम वासी उपस्थित रहे इस दौरान जिला डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम तथा जन सेवा कार्यक्रम के लिए मनोनीत कलेक्टर उपस्थित जनसमुदाय से जनसंवाद कर नशा मुक्ति के प्रति ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया तथा मानव दुर्व्यापार के प्रति सचेत किया गया और पेशा एक्ट के संबंध में ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान कराई गई जिसके साथ ही पुलिस अधीक्षक डिंडोरी द्वारा ग्राम पंडरीपानी ठाडपथरा  केंद्रबहरा के युवकों को वॉलीबाल किट प्रदान कराई गई इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी बजाग गिरवर सिंह उईके निरीक्षक विसेन प्रधान आरक्षक  राघवेंद्र सिंह आरक्षक शैलेंद्र मरावी दीपक पाटिल करंजिया ब्लॉक खेल समन्वयक लक्ष्मी बनावल ललित बनावल तथा अन्य शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे