रोहा मत्स्य महाविद्यालय में आज अनुष्टित एलोमनी मीट2022का आयोजन हुवा। प्रात:झंडारोहन और स्मृतितर्पन के साथ शुभारंभ कार्यक्रम में रंगारंग संस्कृतिक शोभायात्रा निकलने के पस्चात दोपहर बारह बजे खुली सभा अनुष्टितहुई।खुली सभा में राज्य के मीन,आवकारी मंत्री परिमल शुक्लबैध्य उपस्थित रहकर सम्बोधित करने के साथ ही पुर्व और वर्तमान के विद्यार्थियों ने गीत परिवेशन कर मुखरित करदिया।साथ ही सभा में पुर्व विद्यार्थियों ने अपने सतीर्थों के साथ बिताये लम्हों को तरूताजा कर भावुक हो गये। सभा में एलोमनी एसोसिएशन के द्वारा स्मृति ग्रंथ सुगंध का विमोचन मंत्री शुक्लबैध्य ने किया। समारोह में महाविद्यालय के पुर्व विद्यार्थी, वर्तमान के विद्यार्थी, शिक्षक ,शिक्षयत्री,कर्मचारी उपस्थितथे।सांय को रोहा मत्स्य महाविद्यालय एसोसिएशन की नयी समिति गठन करने के साथ ही संस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।