असम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (एएयो)के अंतर्गत रोहा मत्स्य महाविद्यालय में 10दिसंबर को पुर्व विद्यार्थी सन्मिलन (एलोमनी मीट)_२०२२का आयोजन होगा।
संचालन समिति चेयरमैन डां पवित्र कुमार सहरीया और एक्जीक्यूटिव समिति के अध्यक्ष डां सारदा कांत भागवती ने दी जानकारी के अनुसार एलोमनी एसोसिएशन,मत्स्य महाविद्यालय रोहा के तत्वावधान में अनुष्टित एलोमनी मीट का शुभारंभ प्रात:8बजे झंडारोहन और शहीद तर्पण कर किया जायेगा।तत्पस्चात संस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जायेगी। दस बजे अनुष्टित होगी टेक्नीकल सभा,11.30बजे खुली सभा,2.30बजे एलोमनी ईंटररेक्सन और ओपेन डेस्क।
सांय 6बजे जेनेरल बॉडी सभा और नयी एलोमनी समिति गठन।सांय 7बजे अभिनंदन समारोह और नयी समिति को दायित्वभार अर्पण।तत्पस्चात प्रीति भॉलिबॉल मैच और संस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा।