टाइगर का शिकार बेहद गंभीर, लापरवाही पर हो कड़ी कार्यवाही - सांसद बीडी शर्मा
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
वन विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार
एसपी और कलेक्टर को जांच कराने के दिए निर्देश
पन्ना - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने टाइगर का शिकार किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है और इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने नाराजगी जताई है और फोन पर वन विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई कहा बड़ी मेहनत से पन्ना में बाघ बचाए गए हैं टाइगर पन्ना की शान है इसपर लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि निश्चित ही किसी शिकारी ने इस को निशाना बनाया है संभव है खाल निकालने के लिए पेड़ टांगा गया हो इसलिए मैंने पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा एवं एसपी धर्मराज मीणा से बात कर पूरे मामले की अलग से जांच करने और दोषियों को पकड़ने के लिए कहा है सांसद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बात की और कहा कि बाघों की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाना चाहिए साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के आदेश देने को कहा है
विष्णु दत्त शर्मा ने आगे कहा कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि पूरे मामले में वन विभाग में पारदर्शिता का अभाव है और लापरवाही की जा रही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी पत्रकारों को इसका फोटो और वीडियो भी नहीं बनाने दिया गया सांसद को जानकारी दी है कि वन विभाग के अधिकारियों ने पत्रकारों को नजदीक नहीं जाने दिया और इसके पूर्व ही फंदे से बाघ को निकाल लिया जो मामले को संदिग्ध बनाता है जिस पर सांसद ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को ऐसी घटनाओं में पारदर्शिता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है श्री शर्मा ने कहा है कि यदि आवश्यक हुआ तो बड़े स्तर से जांच कराई जाएगी और विशेष जांच दल गठित कर दोषियों को पकड़ा जाएगा कोई भी दोषी बच नहीं सकता. दुर्गेश शिवहरे जिला मीडिया प्रभारी भाजपा पन्ना 9806748006