लखनऊ फैजुल्लागंज 2nd से पार्षद प्रत्याशी रिचा रवि गांधी व समाजसेवी रवि गांधी और गौ सेवक नितिन अवस्थी के संयुक्त लोगों द्वारा आज शौर्य दिवस मनाया गया इस क्रम में अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले समाजसेवी लोगों का भी सहयोग रहा शौर्य दिवस के अवसर पर समाजसेवी ने भगवा झंडा लोगों को वितरित किए गए.
6 दिसंबर सन 1992 आज के 26 साल पहले उत्तर प्रदेश का अयोध्या हजारों कारसेवकों की मौजूदगी से दहल गया था तब हिंदू संगठनों ने इसे साैर्य दिवस का नाम दिया था.. 6 दिसंबर, 1992 को जय श्री राम के नारे लगाते हुए कारसेवक बाबरी मस्जिद के गुंबदों पर चढ़ गए और उसे जमींदोज कर टेंट में रामलला की मूर्ति रख दी. लेकिन तमाम राजनीतिक वादों-इरादों के साथ ढाई दशक बीत जाने पर अब भव्य मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो रहा है हालांकि, बाबरी विध्वंस की इस बरसी पर हालात जुदा हैं और यह तारीख जहां शौर्य के प्रतीक के तौर पर देखी जा रही है, वहीं विध्वंस को अपराध बताते हुए 'संविधान बचाओ' का नारा भी बुलंद हो रहा है.