पांढुरना.  तहसील के 24 तालाबों की नहरों का रखरखाव करने जल संसाधन विभाग को अन्य विभागों से मिन्नतें करनी पड़ रही है इसका कारण खेतों तक पानी पहुंचने वाली नहरों के रखरखाव व अन्य कार्य के लिए जल उपभोक्ता संघ के चुनाव नहीं होना है वर्ष 2019-20 हो चुका है चुनाव करने में राज्य सरकार रुचि नहीं दिखा रहा अब नारों के रखरखाव की जिम्मेदारी विभाग पर आ गई है इंजीनियर कम है और तालाब 24 है उन्हें नारों के रखरखाव के लिए दूसरी बार को पत्राचार करना पड़ रहा है हाल ही में जल संसाधन विभाग ने मनरेगा के रखरखाव के लिए राशि मांगी है