जम्मू-कश्मीर में पुलिस का कहना है कि पुलवामा ज़िले में एक चरमपंथी हमले में बिहार के एक मज़दूर की मौत हो गई है और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं.मारे गए मज़दूर का नाम मोहम्मद मुमताज़ है जो बिहार के सकवा परसा इलाक़े के निवासी हैं.घायल लोगों के नाम मोहम्मद आरिफ़ और मोहम्मद मजबूल हैं जो बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक़ दोनों की हालत स्थिर है.समाचार एजेंसी पीटीआई को एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चरमंपथियों ने मज़दूरों के शिविर पर एक ग्रेनेड फेंका.पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ये मज़दूर वहाँ कॉटन के बिस्तर बना रहे थे.कश्मीर में हाल के वर्षों में बाहर से आए लोगों पर चरमपंथी हमले की घटनाएँ बढ़ी हैं.