भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर केंद्र की योजनाओं के तहत राज्य को उपलब्ध कराए गए धन का लाभ लोगों तक पहुंचाने में असफल रहने के लिए कड़ी आलोचना की है।नरेगा योजना के तहत पंजाब को आवंटित धन का पूरी क्षमता से उपयोग नहीं किए जाने पर राज्य में गरीब और बेरोजगार लोगों की उपेक्षा की जा रही है। यह प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार के कुप्रबंधन के बारे में बहुत कुछ बताता है।सत्ता में आने के पहले आठ महीनों में आप सरकार ने इस योजना के तहत केवल 19 प्रतिशत काम ही पूरा किया है, यह सरकार के कुशासन का स्पष्ट प्रदर्शन है।

उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बहुत कम हैं। इसके परिणामस्वरूप राज्य में ड्रग्स और बंदूक की संस्कृति मुक्त रूप से फल-फूल रही है।आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब ले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने से ज्यादा दूसरे राज्यों में अपने प्रचार को लेकर चिंतित है। जब अन्य राज्यों के समाचार पत्रों में आप सरकार द्वारा उपलब्धियों के झूठेदावों के बारे में विज्ञापन प्रकाशित करना पंजाबियों के सार्वजनिक धन का घोर दुरूपयोग है। 

चुघ ने कहा कि आप सरकार द्वारा दूसरे राज्यों में पंजाब के धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए भाजपा कानूनी उपाय पर विचार कर रही है। इसके लिए राज्य के भाजपा नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा