प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित किया. 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 95वां एपिसोड है. उन्होंने कहा कि G-20 की अध्यक्षता, हमारे लिए एक बड़ा अवसर है. हमें इस मौके का पूरा उपयोग करते हुए Global Good, विश्व कल्याण पर focus करना है. तेलंगाना के राजन्ना सिर्सिल्ला जिले के एक बुनकर भाई येल्धी हरिप्रसाद गारू जी ने मुझे अपने हाथों से बुनकर G-20 का लोगो भेजा है, मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. G20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए गौरव की बात है. आजादी के अमृतकाल में भारत को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. देश के लोग G20 से खुद को कनेक्ट हो रहे हैं. भारत की अप्रोच की दुनिया में सराहना हो रही है. G20 की विश्व जीडीपी में 85 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. 

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मन की बात के 100 एपिसोड भी जल्द पूरे होंगे. मन की बात से 130 करोड़ लोगों से जुड़ने का एक माध्यम है. आप कल्पना कर सकते हैं जो बच्चे कभी हाथ से कागज का हवाई जहाज बनाकर उड़ाया करते थे, उन्हें अब हवाई जहाज बनाने का मौका मिल रहा है. स्पेस को निजी क्षेत्र के लिए खोले जाने के बाद, युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं और रॉकेट बना रहे ये युवा मानो कह रहे हों- Sky is not the limit... भारत में प्राइवेट स्पेस सेक्टर में नया युग है. 18 नवंबर को भारत ने स्पेस सेक्टर में इतिहास रचा है. युवाओं को देश में ही रॉकेट बनाने का मौका मिला है. विक्रम-S रॉकेट कई खूबियों से लैस है.