*महावीर लाचीत बरफुकन के 400 जन्मजयंती पर सोनारी में सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई* पूर्वांचल प्रहरी, सोनारी, 23 नवम्बर:- महावीर लाचीत बर फुकन के 400 जन्मजयंती पर आज सोनारी खेल मैदान से जिला प्रशासन के तत्वधान में एक विशाल सांस्कृतिक शोभायात्रा नगर में निकली गयी जिसमे जिले के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे जहां वीर लाचीत को एक नाव पर सुंदर रूप से दर्शया गया और एक लंबी कतार में शोभायात्रा निकाली गई नगर में जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ विभिन्न भेष भूषाओ में लोग शामिल हुए ।