प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती ने की फांसी के फंदे में झूल कर जीवन लीला समाप्त,

मामला थाना सिमरिया अंतर्गत आने वाले हीरा पुर हार आमघाट के पासका,

 दो प्रेमी युगल जोड़े ने प्रेम प्रसंग के चलते एक साथ लगाई फांसी हुए मौत के हवाले,

दो जुड़े अलग-अलग समाज से ताल्लुक रखते हैं युवक अशोक पिता हरिनारायण पटेल 18 बर्ष युकती गायत्री पिता हक्का बर्मन 17 बर्ष दोनों गैसाबाद निवासी थाना सिमरिया बताए जा रहे हैं मामला संगीन और अफरा-तफरी का माहौल तब्दील है पुलिस जुटी जांच में देखना यह होगा निकलकर क्या आता है मामला, देखें प्राईम टीवी के लिए खास समाचार बने रहिए हमारे साथ।