अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मोरानहाट शाखा के सौजन्य से मोरान के वावर्ची होटल के सभाकक्ष में सावन का सिंजरा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान रेट्रो थीम की विजेता रहीं डिंपल अग्रवाल। कार्यक्रम में सभी सदस्याओं ने आकर्षक परिधान पहनकर स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया और भरपुर मनोरंजन भी किया।

कार्यक्रम के सफल समापन पर संतोष व्यक्त करते हुए शाखा अध्यक्षा नीता मोर तथा शाखा सम्पादिका सीमा अग्रवाल ने सभी सहयोगियों, सदस्याओं एवं वरिष्ठ सदस्याओं कांता गाड़ोदिया एवं लता तोदी अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।