1जनवरी1994में बच्चों के सर्वांगीण विकास साधन के लिए स्थापित व्यक्तिक्रम धर्मी शिशु अनुष्ठान अकनिर कविता घर,असम केंद्रीय समिति (रोहा)आगामी 1जनवरी को एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ अपना 29वां स्थापना दिवस धुमधाम से मनाने की प्रस्तुती प्रारंभ करने के साथ ही अकनिर कविता घर,असम केंद्रीय समिति रोहा के सलाहकार तथा रोहा हायरसेकेंडरी के पुर्व अध्यक्ष कमलचंद्र शर्मा की अध्यक्षता और प्रधान सचिव रंटु मुदै के उद्देश्य व्याख्या के साथ एक साधारण सभा अनुष्टित हुई।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सभा में उपस्थित नगांव सिविल हॉस्पिटल के सुप्रिटेंडेंट डां लखीधर दास ने सभा को सम्बोधित करते हुवे स्थापना दिवस सुचारू संचालन पर अपनी राय रखने के साथ ही उपस्थित चंदन गोगोई और रूबुल दास सहित अविभावक,अविभाविकाऔं ने भी अपनी राय रखे और स्थापना दिवस सुचारू संचालन के लिए विस्तृत विचार विमर्श कर बच्चों के बिच अकनिर मिलन मेला,विभिन्न प्रतिस्पर्धा,संस्कृतिक कार्यक्रम और स्मृति ग्रंथ विमोचन सहित कई प्रस्ताव लिये।साथ ही स्थापना दिवस सुचारू संचालन के लिए कविता घर के प्रधान संचालक तथा शिशुप्रीय अवनी कुमार सईकीया सहित कमलचंद्र शर्मा को अध्यक्ष, डां लखीधर दास को कार्यकरी अध्यक्ष, विनोबा राजवंशी,गजेन्द्र मोहन देवशर्मा को उपाध्यक्ष, रंटु मुदै को सचिव, पंकज कुमार पारै, रितु दास,अंसुमान शर्मा को सहकारी सचिव, रिपुंजय मेधी,जयंत दास को संस्कृतिक सचिव, सोयल खेतान,राजेश कुमार नंदी को प्रचार सचिव के तौर पर चयन कर एक उद्जापन समिति गठित की गयी है।साथ ही उद्जापन समिति ने सभी अविभावक, अविभाविका सहित सभी शाखाओं की सहाय सहयोगिता की कामना की है।

साधारण सभा में कविता घर,असम के प्रतिनिधियों सहित विद्यार्थी, अविभावक, अविभाविका सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मालोम हो की 1जनवरी2019में कविता घर ने अपना गौरवपूर्ण पच्चीस वां पुरा कर अपना रजत जयंती वर्ष तिन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ मनाया और पच्चीस वें वर्ष में पच्चीस ग्रंथों का विमोचन किये थे।