स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरुकता लाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा एक साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो जम्मू की ओक्ट्राई बीओपी से दिनांक 13 अक्टूबर 2022 से निकल कर कुल 2117 किलोमीटर की यात्रा पूरा करती हुयी, दिनांक 13 नवंबर 2022 को बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय भुज (गुजरात) पहुंचेगी। इस रैली में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कुल 18 साइकिल सवार हिस्सा ले रहे हैं। यह रैली जम्मू से चलकर पंजाब, राजस्थान तथा गुजरात राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों से हो कर भुज पहुंचेगी। रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं के अन्दर राष्ट्रप्रेम की भावना पैदा करना, स्वास्थय के प्रति तथा स्वच्छ भारत के प्रति जागरूग करना है। इसके अतिरिक्त युवाओं को राष्ट्र सेवा हेतु सेना तथा पुलिस बल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है। आज दिनांक 12 नवम्बर को सुबह साईकिल रैली रापर से रवाना होकर चित्रोद, समाख्याली, बचाउ होते हुए गाँधीधाम पहुंची। इसके अतिरिक्त रास्ते में जहाँ-जहाँ से यह साईकिल रैली गुजरी वहाँ के स्थानीय लोगों तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा इसका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर बी०एस०एफ कैम्प गांधीधाम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती मालतीबेन माहेश्वरी, एम०एल०ए० गांधीधाम, श्रीमती इशिताबेन तिलवानी, मेयर गांधीधाम, श्री अनन्त सिंह, उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय भुज, श्री संजय अविनाश, कमांडेंन्ट तथा श्री जी० आर० सिंह, कमांडेन्ट सहित गांधीधाम के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। अपनी यात्रा के अन्तिम पड़ाव में दिनांक 13 नवंबर 2022 को यह रैली भुज के लिए रवाना होगी जहाँ पहुचकर यह रैली कुल 2117 किलोमीटर की यात्रा को पूर्ण करेगी।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
*रिपोर्ट भारती माखीजाणी गांधीधाम*