भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने एक बार फिर 1984 के सिख विरोधी दंगों के मुख्य आरोपी को बढ़ावा देकर सिखों के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है।
उन्होने आज यहा एक बयान जारी कर कांग्रेस की कड़ी निंदा करते हुए कहा की जिस तरह से कांग्रेस ने अपने दागी नेता जगदीश टाइटलर को दिल्ली में चुनाव समिति में नामित किया गया है, वह घोर आपत्तिजनक है। श्री चुग ने कहा कि कांग्रेस का यह कदम साफ बताता है कि वह न केवल दागी कांग्रेसी नेताओं पुरस्कृत कर रही है , बल्कि पार्टी उनकी पर्याप्त सुरक्षा करने पर पर भी अमादा है।इससे पहले, दंगों के एक अन्य आरोपी कमलनाथ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में तैनात किया गया था और यहां तक कि पूर्व कांग्रेस नेता एचकेएल भगत को भी पार्टी में उच्च पद दिया गया था। अब, टाइटलर को कांग्रेस की चुनाव समिति में नामित किया गया है, जो न केवल 1984 के दंगों में कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए घावों की सिखों को याद दिलाने वाला बल्कि उनकी भावनाओं को भी गहरा आघात पहुंचाने वाला कदम है।