मिलजुल कर नशा सहित समाज में फैली बुराईयों को करें दूर: पूज्य गुरु जी 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

-कहा, नशे के दैत्य को गांव-शहरों में ना घुसने दें 

-आॅनलाइन माध्यम से पूज्य गुरु जी ने फरमाया आध्यात्मिक सत्संग

अहमदाबाद। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रविवार को शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से आॅनलाइन गुरूकुल में माध्यम से रूहानी सत्संग फरमाया। देश के विभिन्न महानगरों व विदेशों में बैठी साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को श्रवण किया। साथ में पूज्य गुरु जी ने देशभर में युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों का नशा छुड़ाने के लिए शुरू की गई डैप्थ कैंपेन में साध-संगत को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रविवार को कान्ता बेन की बाड़ी, अहमदाबाद (गुजरात) में हजारों लोगों ने नशा छोड़ा। पूज्य गुरु जी ने रूहानी सत्संग फरमाते हुए कहा कि आज के समय में नशा व शराब रूपी राक्षस हमारे समाज को खाने को आतुर है। इसलिए अगर सभी गणमान्य लोग मिलजुल कर समाज में फैली विकृतियां को दूर करने का प्रयास करेगे तो सफलता जरूर मिलेगी। एक दिन नशा रूपी दैत्य जरूरी समाज से समाप्त होगा। पूज्य गुरु जी ने कहा कि भगवान के नाम का लगातार सुमिरन करके मनुष्य अपने अंदर चलने वाली नेगेटिविटी पर जीत हासिल कर सकता है। इसके अलावा परमात्मा के नाम का जाप करने से मनुष्य को अंदर से असीम शांति मिलती है और सबसे बड़ी बात वह परमात्मा के नाम से ड्रग नशे से छुटकारा पा सकता है। वहीं रूहानी सत्संग के दौरान पूज्य गुरु जी ने डैप्थ कैंपेन यानी ध्यान, योग व स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान के बारे में लोगों को प्रेरित करते हुए फरमाया कि साध-संगत ज्यादा से ज्यादा बुराइयां व नशा छुड़वाने को अपना ऐम बना ले और ज्यादा से ज्यादा लोगों का नशा छुड़ाए। ताकि नर्क बन चुके घरों को दोबारा से स्वर्ग बनाया जा सके। 

:::::::::::::::::::::::

पूज्य गुरु जी ने आनलाइन मिले कबड्डी खिलाड़ी 

आनलाइन गुरुकल के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने समस्त साध-संगत को अपने पावन आशीर्वाद से नवाजा। रूहानी सत्संग में पूज्य गुरु जी से प्रभावित होकर अहमदाबाद कबड्डी एसोसिएशन के खिलाड़ी भविष्य में कभी भी नशा न करने व बुराइयां छोड़ने व गुरुमंत्र लेने पहुंचे। जिस पर पूज्य गुरु जी ने अपना पावन आशीर्वाद देते हुए फरमाया कि जो बच्चे, नौजवान आएं हैं, भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वो तरक्की करें, क्योंकि कबड्डी एक ऐसा गेम है जो आज कल पॉपुलर हो रहा है। तो भगवान से प्रार्थना करेंगे कि आप उसमें ओर आगे बढ़ें, ये गुरुमंत्र जो आपने लिया है, इसका अभ्यास करें ये आपको बहुत शक्ति देगा। आपको बहुत-बहुत आशीर्वाद।

::::::::::::::::::::::::::::::

गुजराती पहनावा और रंगोली ने खूब लूटी वाह, वाही

पूज्य गुरु जी के आनलाइन आगमन व रूहानी सत्संग फरमाने पर जहां अहमदाबाद की साध-संगत ने आरती व भजन से स्वागत किया, वहीं गुजराती पहनावे और रंगोली की पूज्य गुरु जी ने खूब सराहना की। इस दौरान समस्त भाई-बहनों ने पूज्य गुरु जी को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की बधाई दी और पूज्य गुरु जी द्वारा देश को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाई गई डेप्थ मुहिम के लिए आभार जताया। साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के चरणों में अरदास करते हुए कहा कि हमें अपना आशीर्वाद दें ताकि हम देश व समाज से नशों व बुराइयों को पूरी तरह से मिटा सकें। 

फोटो: