नव्या नवेली नंदा आजकल अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनके शो के छठे एपिसोड के दौरान जया बच्चन ने काफी बोल्ड स्टेटमेंट दिया था।उन्होंने अपनी नातिन से कहा था कि "मुझे कोई समस्या नहीं है अगर नव्या के बिना शादी के बच्चे हों। मुझे वास्तव में कोई समस्या नहीं है।" अब जया के इस बयान पर नव्या का रिएक्शन सामने आया है।

पॉडकास्ट शो 'व्हट द हेल नव्या' के दौरान एक सवाल के जवाब पर जया बच्चन ने कहा कि अगर नव्या बिना शादी के बच्चा करती हैं तो उनको कोई दिक्कत नहीं है। जया का यह बयान वायरल हो गया। लोगों ने उनकी खूब आलोचना की। अब नानी के इस बयान पर नव्या ने रिएक्ट किया है। नव्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस पॉडकास्ट का मकसद है महिलाओं के लिए एक सेफ स्पेस क्रिएट करना और हमको लगता है कि वो करने में हम कामयाब हुए हैं।

नव्या अपने पॉडकास्ट के बारे में बात करते हुए कहती हैं- 'हम ऐसे विषयों पर बात कर रहे होते हैं तो हम नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के ओपिनियन के लिए तैयार रहते हैं। इस पॉडकास्ट के पीछे हमारा मकसद समझदारी वाली बातचीत करना है और मुझे लगता है कि हम इसमें कामयाब हो रहे हैं'।