टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)' के नए कप्तान अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) अर्चना गौतम (Archana Gautam) पर अपना आपा खोते हुए दिखाई देते हैं, क्योंकि अर्चना निमृत कौर 'सो रही' कहकर बेवजह अब्दु को चिढ़ाती हैं, हालांकि वास्तव में निमृत वॉशरूम के अंदर थीं.
अर्चना चिल्लाती है, ‘कप्तान, देखो निमृत सो रही है. अब, एक महीना हो गया है, लेकिन निमृत अतिथि की तरह व्यवहार कर रही है.’अब्दु गुस्सा हो जाते हैं और जवाब देते है, ‘तुम बेवकूफ हो. ‘बिग बॉस’ तुम्हें घर के अंदर क्यों लाया?’ इस पर अर्चना ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘तुम्हारी छत्ती पे मूंग दलने के लिए.’ जबाव में अब्दु कहते है, ‘अपना मुंह बंद रखो और अंदर जाओ.’ ऐसा लगता है कि अर्चना ने कप्तान बनने के बाद अब्दु को चिढ़ाने का फैसला किया है. वहीं, दूसरी ओर सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच भी झगड़ा हो गया है, क्योंकि अर्चना ने शालीन भनोट से दूर रहने की अपने पिता की सलाह को नहीं मानने के लिए सुंबुल को ताना मारा.