टी20 विश्व कप 2022 में भारत का मुकाबला आज जिंबाब्वे की टीम के साथ है. यह वही जिंबाब्वे की टीम है जिसने मजबूत पाकिस्तान को मात दी थी. मुकाबला एकतरफा होने की उम्मीद है क्योंकि जिस तरीके से बड़ी टीमें भारत को मात नहीं दे पा रही हैं तो शायद ही छोटी में भारत को हरा पाए हो सकता है. भारत आज के मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है क्योंकि मुकाबला ज्यादा बढ़ा नहीं है. और टीम इंडिया चाहेगी कि जो बैंच पर खिलाड़ी बैठे है उनको मौका दिया जाए. आज आपको बताते हैं कि आज के मैच की क्या प्लेइंग इलेवन हमारे सामने हो सकती है.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जिस तरीके से रोहित शर्मा और राहुल फॉर्म में आ चुके हैं वह भारत के लिए अच्छी बात है. और उम्मीद कर रहे हैं कि इसी तरीके से पूरे टूर्नामेंट में खेलते रहे. विराट कोहली की फॉर्म की अगर बात करें तो लाजवाब है. हर एक मैच में ये खिलाड़ी अपने बल्ले से टीम के लिए योगदान दे रहा है. आज रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर बड़ी जीत पर जरूर होगी. जिससे कि उसका नेट रन रेट सेमीफाइनल से पहले सुधारा जा सके.

भारत की प्लेइंग 11

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

जिंबाब्वे की प्लेइंग 11

वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (c), रेजिस चकबवा (wk), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, ब्लेसिंग मुजरबानी

टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत

टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (सी), रेजिस चकबवा (डब्ल्यू), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, आशीर्वाद मुजरबानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्रैड इवांस, क्लाइव मडांडे