चराइदेव जिला परिवहन अधिकारी राजीव चंद्र बोरदलौई द्वारा विभागीय कामकाज में लापरवाही करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया जिला परिवहन अधिकारी बोरदलोई ने नागालैंड व अरुणाचल के फर्जी लाइसेंस को वैध बनाया, अधिकारी ने अपने पद की गरिमा को धूमिल करते हुए बिना किसी परीक्षा के बाहरी लाइसेंस को वैध कर करार दिया