बिग बॉस ओटीटी' के बाद उर्फी जावेद अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। उर्फी अपने लुक्स और आउटफिट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं, सेलेब्रिटी अपने अजीबोगरीब ड्रेस को लेकर चर्चा में भी आ जाती हैं।वहीं ऐसे कई मौके आए हैं। जब एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं, लेकिन उन्होंने करारा जवाब देकर उन्हें चुप करा दिया । उर्फी जावेद भले ही 'बिग बॉस ओटीटी' में बहुत समय समय तक टिक न पाई हो, लेकिन अब वह अपने दूसरे रियलिटी शो के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि वह 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4' में नज़र आएंगी।
एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4' शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें उर्फी जावेद सभी कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा उतारती नजर आ रही हैं। इस शो के सभी कंटस्टेंट के खिलाफ उर्फी भड़कती दिख रही हैं।'स्प्लिट्सविला एक्स4' में शामिल होने पर उर्फी जावेद ने कथित तौर पर कहा, "मैं कई सालों से एमटीवी स्प्लिट्सविला को फॉलो कर रही हूं और इस डेटिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी दीवानगी से कम नहीं है।