औरंगाबाद :
औरंगाबाद के लोटाकारंजा में स्थित अमर कैरम हाऊस की जानिब से पिछले पच्चीस साल से कैरम टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इसका मकसद लोगों में कैरम के प्रति आकर्षण और नशा मुक्ति से बचाव
क्योंकि इनडोर खेल हो या आउटडोर सभी खेलों में दिलचस्पी रखनेवाले लोग नशे से दूर रहते हैं.
टुर्नामेंट के आयोजक वाजेद बाहशवान और सज्जाद अहेमद सिद्दीकी ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते हम बडे़ पैमाने पर इसका आयोजन नहीं कर सके पर इस बार बडे़ जोर शोर से इस टुर्नामेंट का आयोजन हमने किया, अब इसका आकर्षण लोगों में बढता जा रहा है.
इस टुर्नामेंट में पहला इनाम 5555 टाउनहॉल के इरफान शेख, दुसरा इनाम 4444 सद्दाम (रोशन गेट), तिसरा इनाम 3333 असलम (कटकट गेट), चौथा इनाम 2222 शारेख (लोटाकारंजा) ने जीता और स्टार्ट टु फिनिश में पहला इनाम 551 वालुज के फारुख कुरैशी, दुसरा इनाम 251 असलम (कटकट गेट) ने जीता.
इस कॅरम टूर्नामेंट में प्रमुख अतिथी के तौर पर जावेद हसन खान, अब्दुल रशीद खान मामु, जावेद कुरेशी, शोएब खुसरो, अन्वर हुसेन, अब्दुल रहमान, सईद जैदी, इलियास किरमानी, मोहम्मद अब्दुल रौफ, नासेर सिद्दिकी, गाजी सादुद्दीन चांद पाशा समेत शहेर के प्रतीष्ठीत लोग मौजूद थे.
इस टुर्नामेंट को कामयाब बनाने में अब्दुल साजिद मौलाना, इद्रीस बाहशवान, सज्जाद अहेमद सिद्दीकी, सालम बाहशवान, शाहाब बाहशवान, वाजेद बाहशवान, इमरान बाहशवान ने मेहनत की