पश्चिम रेलवे द्वारा नव गेज परिवर्तित असारवा-उदयपुर लाइन पर यात्री ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 31 अक्टूबर, 2022 को असारवा और उदयपुर सिटी के बीच विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर उनका शुभारंभ करेंगे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

· ट्रेन संख्या 09477 असारवा -उदयपुर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल (वन वे)

 अपनी उद्घाटक सेवा में, ट्रेन संख्या 09477 असारवा-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस असारवा से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.05 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन सरदारग्राम, नरोडा, नंदोल दहेगाम, तलोद, प्रांतिज, हिम्मतनगर, शामलाजी रोड, बेछीवाड़ा, डूंगरपुर, रिखबदेव रोड, सेमारी, जय समंद रोड, जवार और उमरा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

· ट्रेन संख्या 09609 उदयपुर सिटी- असारवा एक्सप्रेस स्पेशल (वन वे)

  अपनी उद्घाटक सेवा में, ट्रेन संख्या 09609 उदयपुर सिटी- असारवा एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.20 बजे असारवा पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन उमरा, जवार, जय समंद रोड, सेमारी, रिखबदेव रोड, डूंगरपुर, बेछीवारा, लुसादिया, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, नंदोल दहेगाम, नरोडा और सरदारग्राम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

  ट्रेन संख्‍या 09477 की बुकिंग 30 अक्टूबर, 2022 को 13.00 बजे से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। 

**********

प. रे. प्रेस विज्ञप्ति क्र. 2022/10 मुंबई, 29 अक्‍टूबर, 2022 

Sms news 

SOCIAL media sandesh 

Ravi b meghwal