नहाय खाय के साथ शुरू चार दिवसीय लोकआस्था और सुर्योपासना का महापर्व के आज दुसरे दिन श्रद्धालुओं ने पुजा अर्चना कर खीर और रूटी का महाप्रसाद ग्रहण करने के साथ ही निर्जल व्रत का संकल्पलिया।साथ ही समस्त रोहा क्षेत्र छठी मैया के गीतों से भक्तिमय हो गये।

     महामारी कोरोना काल के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा घर पर ही छठपुजा का आयोजन कर अर्घ्य देने के पस्चात ईसबार स्थिति सामान्य होने पर श्रद्धालुओं द्वारा महापर्व धुमधाम से मनाने के साथ ही श्रद्धालुओं में काफी श्रद्धा और उत्साह उमंग देखा जा रहा है।श्रद्धालुओं द्वारा रोहा चापरमुख बाजार से पुजन सामग्री सहित प्रयोजनीय सामानों की खरीददारी कर शुक्रवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व का श्री गणेश कर आज महापर्व के दुसरे दिन छठव्रतधारी सांय को स्नान कर पुजा अर्चना कर खीर रूटी का प्रसाद ग्रहण कर चौबीस घंटे का निर्जल निराहार व्रत का संकल्प लिया।साथ ही महापर्व के तृतीय दिन रविवार को श्रद्धालुओं द्वारा अपने परिवार के साथ गाजेबाजे के साथ छठपुजा घाट पर पहुंच छठव्रतधारी भगवान भास्कर को संध्या अर्ध्य अर्पीत करने के साथ ही सोमवार को श्रद्धालुओं प्रात:प्रात:कालीन अर्ध्य अर्पीत कर चौबीस घंटे के व्रत का पारण कर चार दिवसीय महापर्व का समापन करेंगे।छठव्रतधारीयों के लिए छठपुजा घाट सज्जधजकर तैयार हो गया।साथ ही समस्त क्षेत्र छठीमैया सुर्यदेव के गीतों से भक्तिमय हो गया।