लोकआस्था,सुर्योपासना का महापर्व छठ का आज रोहा चापरमुख में श्रद्धालुओं द्वारा नहाय खाय के चार शुभारंभ किया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 महामारी कोरोना काल के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा घर में ही छठपुजा का आयोजित कर अर्घ्य देने के पस्चात ईस वर्ष स्थिति सामान्य होने पर श्रद्धालुओं द्वारा छठपुजा घाट पर धुमधाम से श्रद्धापूर्वक तौर करने की तैयारी करने के साथ ही छठपुजा घाट भी लगभग सज्जकर तैयार हो चुका है।श्रद्धालोंओं द्वारा रोहा चापरमुख बाजार से पुजन सामग्री, सौंप,डाला फलमुल सहित अत्यावश्यकिय सामग्री खरिद आज नहाय खाय पर प्रात:स्नान कर भगवान भास्कर की पुजा अर्चना कर कद्दु और भात का प्रसाद ग्रहण कर चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ किया।

शनिवार को श्रद्धालु और छठव्रत धारी खरना पर खीर का प्रसाद ग्रहण कर उसी दिन से निर्जल उपवास का संकल्प लेगें और रविवार को छठपुजा घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भास्कर को प्रथम संध्या अर्घ्य और सोमवार को प्रात:द्वितीय अर्घ्य अर्पित कर व्रतधारी व्रत का पारण कर चार दिवसीय महापर्व का समापन करेंगे ।