देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के दूसरे दिन पटाखे जलाने या फोड़ने की वजह से हवा जहरीली हो गई है. दिल्ली के कई इलाकों में हवा 10 गुणा ज्यादा प्रदूषित हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, जिससे वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 326 दर्ज किया गया है, जबकि कुछ इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक 365 दर्ज किया गया है. सिर्फ यही स्थिति दिल्ली की ही नहीं है, बल्कि नोएडा का हाल बुरा है. नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 342 के पार पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें :
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में काफी जगह धुंध और धुएं छाए हुए हैं. दीपावली की अगली सुबह दिल्ली का प्रदूषण स्तर 'बेहद खराब' श्रेणी में है. सीपीसीबी के मुताबिक, सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 326 दर्ज किया गया है, जोकि काफी वैरी पुअर (very poor) की क्वालिटी में पहुंच गया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार दीपावली के अगले दिन प्रदूषण का स्तर कम रहा है. पिछले साल दिवाली के अगले दिन प्रदूषण स्तर 462 (गंभीर श्रेणी में) था.
यह भी पढ़ें :
अलीपुर- 308
शादीपुर - 300
नरेला - 290
बवाना - 310
वजीरपुर - 313
आईटीओ - 332
आनंद विहार - 363
पूसा- 323
डीटीयू - 304
मुंडका - 306
पंजाबी बाग - 327