रोहा में आज धनतेरस पर श्रद्धालुओं द्वारा दिन में स्वर्ण, चांदी, बर्तन,मिट्टी के दीपक सहित विभिन्न सामग्रीयों की खरीददारी कर सांय को अपने परिवार के साथ द्वीप और भगवान कुबेर की पुजन कर चार दिवसीय प्रकाशोत्सव का श्रद्धा पूर्वक शुभारंभ किया।साथ ही रोहा के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली।२३को रूप चतुर्दशी(छोटी दिपावली),२४को दिपोत्सव बडी दिपावली और कालीपुजा श्रद्धालुओं द्वारा धुमधाम से मनायी जायेगी।ईसबार २५अक्टुबर को सुर्य ग्रहण होने पर २६को अन्नकूट का भोग और गोबर्धन पुजा होगी। साथ ही आज रोहा क्षेत्र के घरों में टिमटिमाती रंगविरंगी लाईटें जगमगाने के साथ ही क्षेत्र दीपक की रौशनी से जगमगा उठा।असम जातीय यू वा शक्ति के सचिव वरूण दास ने असम और रोहा वासियों को दिपावली और कालीपुजा की शुभकामनाए देते हुवे कहा की गत दो वर्ष महामारी कोरोना के चलते त्यौहार धुमधाम से नही मना पायी थी परंतु ईलबार काफी उत्साह उमंग देखा जा रहा है। दुसरी और रोहा,चापरमुख के मुर्तोकार आगामी काली पुजा के लिए मां काली की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में व्यस्त है।आगामी २८अक्टुबर को नहाय खास के साथ चार दिवशीय सुर्य उपासना का महापर्व का शुभारंभ होगा जिसकी तैयारी छठव्रतधारी और श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है। हाय खाय के साथ शुरू चार दिवसीय महापर्व के द्वितीय दिन २९अक्टुबर को खरना,३०अक्टुबर को संध्या अर्घ्य और ३१को प्रात:कालीन अर्ध्य अर्पित छठपुजा घाट पर कर चार दिवसीय महापर्व का सफल समापन किया जायेगा।