Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए नई-नई सुविधाएं शुरु करता रहता है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब रेलवे ने यात्रा के किराए को भी किस्तों (EMI)में चुकाने की सर्विस शुरू की है. यानि आप पहले यात्रा करें, उसके बाद आराम से किस्तों में किराया चुका सकते हैं. रेलवे ने यात्रियों को दिवाली का तोहफा (diwali gift)देते हुए ईएमआई सर्विस की शुरुआत कर दी है. ताकि हर व्यक्ति दिवाली और छठ (Diwali and Chhath)पर अपने घर जा सके. इस सुविधा को सुचारू करने के लिए IRCTC ने फिनटेक (CASHe) के साथ साझेदारी साइन की है. ताकि यात्रियों को सुविधा का लाभ मिल सके.
Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए नई-नई सुविधाएं शुरु करता रहता है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब रेलवे ने यात्रा के किराए को भी किस्तों (EMI)में चुकाने की सर्विस शुरू की है. यानि आप पहले यात्रा करें, उसके बाद आराम से किस्तों में किराया चुका सकते हैं. रेलवे ने यात्रियों को दिवाली का तोहफा (diwali gift)देते हुए ईएमआई सर्विस की शुरुआत कर दी है. ताकि हर व्यक्ति दिवाली और छठ (Diwali and Chhath)पर अपने घर जा सके. इस सुविधा को सुचारू करने के लिए IRCTC ने फिनटेक (CASHe) के साथ साझेदारी साइन की है. ताकि यात्रियों को सुविधा का लाभ मिल सके.
आपको बता दें कि सुविधा के लिए रेलवे ने CASHe के ट्रैवल नाउ पे लेटर पर इएमआई का विकल्प चुनकर आप सुविधा का लाभ ले सकते हैं. यही नहीं टिकट का भुगतान करने के लिए आपको 3 से लेकर 6 किस्तों की सुविधा दी गई है. इसके पीछे रेलवे का उद्देश्य है कि कई बार यात्री को बहुत जरूरी काम से कहीं जाना होता है. लेकिन टिकट के पैसों के अभाव में वह यात्रा नहीं कर पाता. लेकिन इस सुविधा के बाद आपको टिकट के पैसों की चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं होगी. क्योंकि अब IRCTC रेल कनेक्ट ऐप पर आप बिना टेंशन के यात्रा कर सकते हैं.
यात्रियों को मिलेगा फायदा
एक अनुमान के मुताबिक आईआरसीटीसी ट्रैवल ऐप से प्रतिदिन लगभग 16 लाख टिकट बुक किये जाते हैं. ईएमआई सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्री को ट्रेवल पे नाउ से जुड़ना होगा. इसके बाद कोई भी यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकता है. टिकट बुक करते समय बस संबंधित यात्री को ट्रेवल पे नाउ के ऑप्शन को चुनकर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको बिना पैसे दिये ही टिकट मिल जाएगा. लेकिन उसी समय आप उसे कितनी किस्तों में जमा करेंगे. इसकी भी जानकारी भी रेलवे को देनी होगी. साथ ही सावधान रहकर टाइम से टिकट का पैसा चुकाना होगा.