देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस को 24 साल के बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता अध्यक्ष मिल जाएगा. आज तय हो जाएगा कि कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर मल्लिकार्जुन खड़गे बैठेंगे या शशि थरूर. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. हालांकि, मतगणना की प्रक्रिया शाम तक चलेगी, लेकिन दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बनेगा.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मतगणना जारी है और इसी बीच अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि थरूर के समर्थक सलमान सोज ने चुनाव प्रक्रिया पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बोगस वोटिंग की बात सामने आई है, जिसकी शिकायत हमने मधुसूदन मिस्त्री से की है.
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री दिल्ली में स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए हैं. इसके अलावा ही पार्टी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे के मतगणना एजेंट गौरव गोगोई भी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.