राजधानी में कोरोना का संक्रमण बढ़ना जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को कोरोना के 1506 नए मामले सामने आए। जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई।इसके साथ ही संक्रमण दर 11.41 से घटकर 10.63 प्रतिशत पर आ गई है। एक दिन पहले दिल्ली में कोरोना के 822 मामले आए थे। इसके मुकाबले 24 घंटे में नए मामलों की संख्या करीब दोगुनी हो गई है। 24 घंटे में कोरोना के 771 मरीज ठीक हुए।

सक्रिय मरीजों की संख्या 5000 से अधिक

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जून से लेकर अब तक कोरोना के कुल 51,203 मामले आ चुके हैं। इस दौरान कुल 47,694 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा कुल 106 मरीजों की मौत हुई है। मौजूदा समय में कोरोना के 5006 सक्रिय मरीज हैं।

अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या

कोरोना के कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने भी जरूरत पड़ रही है। इस वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़कर 300 को पार कर गई है। फिलहाल अस्पतालों में 341 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 12 मरीज वेंटीलेटर और 88 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। एक दिन पहले अस्पतालों में 291 मरीज भर्ती थे। कंटेनमेंट जोन की संख्या 173 से बढ़कर 179 हो गई है।

गुरुग्राम में कोरोना के मामले

मंगलवार को जिले में 213 नए कोरोना मरीज मिले और 209 स्वस्थ भी हुए। 5.22 संक्रमण दर दर्ज की गई। जिले में 882 सक्रिय मरीज हैं और 860 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में जिले में 2,88,867 कोरोना मरीज मिले हैं और 2,86,971 स्वस्थ हो चुके हैं। 1014 मरीज की मृत्यु हुई है।

गाजियाबाद में कोरोना का हाल

वहीं, मंगलवार को 24 घंटे में 3,697 लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर 56 संक्रमित मिले हैं। इनमें तीन बच्चे, 47 युवा और सात बुजुर्ग शामिल हैं। 29 स्वस्थ हुए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि कोरोना केस अधिकांश इंदिरापुरम, वैशाली, कौशांबी, राजनगर एक्सटेंशन और विजयनगर में मिल रहे हैं। संक्रमित तीन से पांच दिन में ठीक हो रहे हैं। संक्रमण का असर बहुत हल्का है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। उनके अनुसार 13 संक्रमितों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मार्च 2020 से लेकर अब तक जिले में 32.86 लाख लोगों की जांच के सापेक्ष 88,633 संक्रमित मिल चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या 222 है।